बेहतर दुनिया के लिए के लिए बेहतर शब्द चाहिए .शब्द पंखों की तरह हलके ,मुलायम, सुनहरे ,उर्जावान हों जो हमें दुनियाकी सैर करादें.जो नीले गगन से लेकर खुरदुरी जमीं पे भी लायें तो खुरदुरे पन का एहसास न हो .क्या हम गढ़ सकते हैं एसे शब्द?
‘उन्होंने कहा"जीवित मिट्टी वह होती है जि सका हम बार-बार उपयोग कर सकें :शशिकांत मुंडी को श्रधांजलि
‘उन्होंने कहा"जीवित मिट्टी वह होती है जि सका हम बार-बार उपयोग कर सकें :शशिकांत मुंडी को श्रधांजलि : मीडियावाला.इन।टालस्टॉय का कला के लिए कहा गया यह कथन महत्वपूर्ण है ‘रंग, ध्वनी, शब्द, कार्य आदि के द्वारा भावों की वह अभिव्यक्ति जो श्रोता, दर्शक आैर पाठक के मन में वही भाव उत्पन्न कर दे कला है।’मेरे घर के ड्राइंग रूम में एक एसी ही ...
बिल्कुल जी..गढ़ते चलिये. अनेक शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंसादर वन्दे!
जवाब देंहटाएंशब्द ऐसे हों जो निशब्द ना लगें, बाकी गढ़ने से तो भगवान गढ़ जाते हैं, फिर शब्द तो उसका दूसरा रूप ही होता है.
रत्नेश त्रिपाठी
swati ji ki anya kahaniya padhi thee. aaj achar.. padhkar unke shabd shilapankan se aur adhik prabhawit hua. swati ji aapko hardik badhai.niymit read karunga. ashok manwani,bhopal
जवाब देंहटाएंbehtar shabdo ka to khajana hai aapke paas tai ji.
जवाब देंहटाएं